बिलासपुर। लड़की तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर जिले के बेलगहना परिक्षेत्र में विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी, जहां वाहन से एक लाख रुपए की सागौन लकड़ी जब्त किया है. लकड़ी के साथ एक आरोपी को भी कपड़ा गया है, दूसरा आरोपी वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया.

दरअसल बीती रात करीब 10 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास वन विभाग के अधिकारियों ने घेराबंदी कर वाहन क्र. सीजी 10 बीसी 3889 को पकड़ा गया. उस वाहन में  27 नग सागौन चिरान का लकड़ी रखा हुआ था, जिसका अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे. जब्त की गई लकड़ी की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है.

हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम को आता देख आरोपी वाहन को छोड़कर भाग रहे थे. तभी अधिकारियों ने एक आरोपी परमेश्वर पटेल (30 वर्ष) को पकड़ लिया. उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छग काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 और छग वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने बंगाल, असम समेत पांच राज्यों के चुनाव तारीखों का किया ऐलान, 2 मई को आएंगे नतीजे, इतने चरणों में होगा मतदान 

डीएफओ बिलासपुर वनमण्डल कुमार निशांत ने बताया कि राज्य के वनमंत्री ने वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर वनों की सुरक्षा के लिए सतत् कारगर उपाय किए जा रहे है. इसके साथ ही रात को भी गश्त किया जा रहा है. जिससे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके.