तख़तपुर। बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 10 लाख के लिए दिनदहाड़े बच्चे की किडनैपिंग मामले को पुलिस ने पल भर में सुलझा दिया है. चंद घटों में किडनैपर्स का पर्दाफाश कर दिया है. किडनैपर्स के पास से बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है.

मामले में बिलासपुर रेंज IG रतन लाल डांगी ने LALLURAM.COM से बताया कि फिलहाल किडनैपर्स कितने हैं, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सकरी थाना क्षेत्र से अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया है. बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. जल्द मामले का खुलासा होगा.

दरअसल,  ट्यूशन पढ़ने गए बालक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. किडनैपर ने बदले में 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की थी. फिरौती का कॉल आने पर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी.

मामला जिले के तखतपुर का है. जहां के शशिकांत पाण्डेय के 15 वर्षीय बालक हिमालया पाण्डेय को किडनैप कर लिया गया था. ट्यूशन टीचर ने हिमालय पाण्डेय के ट्यूशन ना आने की परिजनों को जानकारी दी थी. बिलासपुर एसएसपी दीपक कुमार झा ने साइबर सेल और स्पेशल टीम को अलर्ट कर दिया था. इसी की वजह से किडनैपर्स का लोकेशन ट्रैस हो पाया.

बिलासपुर पुलिस के मुताबिक किडनैपर्स बहला-फुसलाकर बालक का अपहरण किया था. नवमी कक्षा के ट्यूशन के लिए निकले नाबालिग बालक को दुपहिया वाहन में ले जाकर सकरी के आउटर क्षेत्रों में रखकर अपहरण किया गया था. एक अपचारी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus