बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग का नया भवन अब शहीद दीपक भारद्वाज के नाम से जाना जाएगा. छात्र परिषद ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भवन का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए. जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने GGU के कुलसचिव को पत्र लिखा है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय नवनिर्मित शिक्षण भवन का नामकरण पूर्व छात्र और शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए. छात्रों की मांग पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाए. इसके बाद जवाब देकर यूजीसी को अवगत कराएं.

इसे भी पढ़ें- GGU में इस भवन का नाम शहीद दीपक भारद्वाज पर हो- छात्र परिषद… 

नक्सली हमले में शहीद हुए थे दीपक भारद्वाज

3 अप्रैल को बीजापुर नक्सली हमले में दीपक भारद्वाज शहीद हो गए थे. दीपक भारद्वाज 2012-13 में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र रहे हैं. दीपक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फोर्स में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे. बीजापुर नक्सली हमले में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वे शहीद हुए थे.

छात्र परिषद ने क्या कहा था ?

छात्रों का कहना था कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से विनम्रता पूर्व निवेदन करता है कि शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिए विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामांकरण दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए. जिससे विश्वविद्यालय आने वाली छात्र पीढ़ियों, अध्यापकों-कर्मचारियों के दिलों में दीपक सदैव जीवित रहें. विश्वविद्यालय के संपूर्ण छात्र जगत के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत बना रहे.

22 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें