सत्यपाल राजपूत, रायपुर. बीरगांव नगरीय निकाय के लिए नामांकन का आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिखाई शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया. भाजपा ने निगम के 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है. भाजपा ने गाजे बाजे के साथ नामांकन रैली निकाली.
भाजपा ने 40 प्रत्याशियों को लेकर हजारों लोगों के बीच गाजे-बाजे के साथ शहर में शक्ति प्रदान करते हुए रैली निकाली. रैली में शामिल भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा 30 सीट जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी बीजेपी का महापौर था इस बार भी बीजेपी का महापौर बनेगा.
श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हमारी तैयारियों के मुताबिक और प्रदेश सरकार के नाकामियों को देखते हुए लगभग हम 30 सीटें जीत रहे हैं. स्थानीय समस्या के आधार पर प्रत्याशी जनता के बीच जाएंगे. आज जो बीरगांव में चौड़ी-चौड़ी सड़क देख रहे हैं यह BJP की देन हैं. कोई बड़ी चुनौती नहीं है. प्रदेश सरकार के कार्यों से जनता आक्रोशित है.