शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर निगम सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई. इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस हुई. इसी बीच निगम की सामान्य सभा में धर्मांतरण पर भी बवाल मचा रहा. धर्मांतरण पर घंटों बहस छिड़ी रही. बीजेपी पार्षदों ने मदर टेरेसा आश्रम के पास प्रतिमा लगाने का जमकर विरोध किया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि मदर टेरेसा की मूर्ति लगाने से उस स्थल पर 100% धर्मांतरण गढ़ बनेगा.

मदर टेरेसा की मूर्ति का विरोध

भाजपा पार्षद विष्वधिनी पांडे ने कहा कि यह बात सभी जानते है कि आज छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण चरम पर है. जो मदर टेरेसा की मूर्ति जिस स्थल पर लगाई जा रही है, वह मदर टेरेसा आश्रम है.  इस आश्रम में बमुश्किल 20-25 लोगों को मंदबुद्धि बताकर रखा गया है.  सिर्फ इतने लोगों के लिए वहां लगभग 4 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. हमने पूर्व में भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन ऐसे मामले पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती इसलिए आज भी हमारी जांच पेंडिंग है.

विष्वधिनी पांडे ने कहा कि आज जहां मदर टेरेसा की मूर्ति लगवाई जानी है. मदर टेरेसा की मूर्ति लगाने से उस स्थल पर 100% धर्मांतरण गढ़ बनेगा, क्योंकि जिस जगह पर मदर टेरेसा रहती थी. उसी क्षेत्र पर 60 से 70% धर्मांतरण हो चुका है. जब रायपुर में उनकी मूर्ति लगाई जाएगी तो यह भी धर्मांतरण के साथ बुरी स्थिति होगी. इसका मुझे अंदेशा है. इसीलिए मैं मदर टेरेसा की मूर्ति लगाने पर आपत्ति की दर्ज की है. मुझे शहर में लगातार धर्मांतरण की शिकायत मिल रही है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि धर्मांतरण का विषय तो शहर में होना ही नहीं चाहिए. यह सदन रायपुर के विकास के लिए होता है. जब हम लोग यहां पर बैठते हैं तो हमारी जनता हम पर विश्वास करती है. शहर के पार्षदों पर विश्वास करती है. इस सभा में क्या विकास की बात कर रहे हैं. हम भविष्य में क्या करने वाले हैं. यहां धर्मांतरण जैसी चीजों का मुद्दा लाना ही नहीं चाहिए.

मदर टेरेसा की बात हुई तो वह तो खुद एक नोबेल पुरस्कृत हैं. सिर्फ हम नहीं पूरा विश्व उनका बहुत बड़ा अनुयाई है. मुझे लगता है कि यहां पर धर्मांतरण की बात करना इस सदन की गरिमा के खिलाफ है. सदन में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus