रायपुर. भाजपा मीडिया विभाग व आईटी विभाग की संयुक्त बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई. आयोजित बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुई. सत्र का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने व सत्र का समापन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने किया.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि सोशल मीडिया व मीडिया से हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक सीधा पहुंच सकते है. सूचना के नए माध्यमों ने हमें अभिव्यक्ति की नई शक्ति प्रदान किया है. जिसके माध्यम से हम अपनी विचारधारा को और मजबूत कर समाज जीवन में बेहतरी के लिए कार्य करते हैं. हमें केंद्र सरकार की सफलतायें व राज्य सरकार की विसफलताओं को जनता के बीच ले जाकर मिशन 2023 के लिए जुटना होगा.

डाॅ. रमन सिंह ने कही ये बात

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र हमेशा व्यापक रहा है, लेकिन जब से सोशल मीडिया ने मीडिया के साथ कदमताल शुरु किया है तब से मीडिया की दिशा और दशा बदली है जिसे संयुक्त रूप से सोशल मीडिया का नाम देते हैं. मीडिया वह माध्यम है जिसके सहारे हम अपनी बातों को समाज तक पहुंचा सकते हैं. सोशल मीडिया ने हमें अपनी बातों को कहने का नया तरीका दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे 15 वर्षों के कार्यकाल में हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अंत्योदय के लिए जो कार्य किया उसे मीडिया ने जो विस्तार दिया उसकी चर्चा देश व वैश्विक स्तर पर होती है. हमें केन्द्र सरकार के 7 साल के जनहित के कार्यों को जनता के बीच ले जाना होगा और प्रदेश सरकार की नाकामियों को मुखरता से सोशल मीडिया व मीडिया के द्वारा समाज को बताना होगा. इस मौके पर मंच पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव व नरेश गुप्ता मौजूद थे.

बैठक के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यालय मंत्री सुभाष राव ने मीडिया का क्रमिक विकास पर विचार रखते हुए कहा कि अब सूचनाएं कुछ पल के लिए ही ताजा रहती है उसके बाद दूसरी सूचनाएं उसका स्थान ले लेती हैं. सूचनाओं के इन स्वरूप ने मीडिया के स्वरूप को भी त्वरित कर दिया है जिसके पीछे सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रही है. एक दौर ऐसा था सूचनाओं के प्रसारण व प्रकाशन के लिए समुचित माध्यम नहीं हुआ करता था. जब उस दौर में काफी चुनौतियां थी, लेकिन यह दौर सूचनाओं के समग्रता का है. इन सबके बीच हम सबको सूचनाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मकता को ले जाना होगा.

प्रदेश आईटीसेल प्रभारी दीपक म्हस्के ने प्रस्तावना भाषण देते कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया एक-दूसरे के पूरक हो गये हैं, जिसके माध्यम से अपनी बातों को हम समाज तक और मजबूती से पहुंचा सकते हैं. हमें संयुक्त अभियान चला कर अपनी विचारधारा से समाज के हर वर्ग को जोड़ना होगा. प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने भाजपा में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार रखते हुए कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया ने जो स्वरूप ले लिया है इससे जनमानस बहुत ज्यादा प्रभावित है. हमें सूचनाओं के माध्यम से समाज अपनी बातों को मजबूती से पहुंचाना होगा. जिसके लिए हम सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा हम मीडिया के सतत् सम्पर्क में रहते हैं उसका प्रभाव हमारे कार्यों में भी देखने को मिलता है. इसलिए हमेशा हमें सतत् सम्पर्क रख अपने कार्यों को विस्तार देना होगा.

प्रदेश संयोजक मीडिया सम्पर्क विभाग रसिक परमार ने मीडिया में सम्पर्क के महत्व विषय पर विचार रखते कहा कि वक्त के साथ जीवन के हर क्षेत्र में बदलाव आया है. इससे मीडिया भी अछूती नहीं रही है. एक दौर ऐसा भी था कि मीडिया में सूचनाओं को भेजने के लिए हमारे पास जरिया नहीं होता था लेकिन इस समय पर सूचनाओं के इतने माध्यम है कि समाज में भ्रम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है. इससे बचते हुए हमें सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यमों का सही उपयोग कर पार्टी विचारधारा को मजबूत करना चाहिए.

प्रदेश संयोजक प्रकाशन विभाग पंकज झा ने “सूचना क्रांति के दौर में हमारी भूमिका” विषय पर विचार रखते हुए कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया से हम सबका भावनात्मक जुड़ाव है. इस माध्यम से प्रसारित व प्रकाशित सूचनाओं का जो असर होता है उसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव जीवन में देखने को मिलता है. इसलिए सूचनाओं की सार्थकता को देखते हुए हमें बेहतर सूचनाओं के लिए कार्य करना होगा जिससे की हम और मजबूत होकर कार्य कर सकें. प्रदेश आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्लई ने सोशल मीडिया में आगामी रणनीति व ट्रेंडिंग टिप्स पर जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आलोक सिंह ने किया व आभार ज्ञापन मितुल कोठारी ने किया. कार्यक्रम में अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े, आदित्य कुरील, राम त्रिपाठी, जयराम दुबे, रितेश श्रीवास्तव, डाॅ. किरण बघेल, कृतिका जैन, सहित प्रदेश भर से आए मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी सेल के जिला संयोजक शामिल हुए.