CG News : रायपुर. राजधानी में छ्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने शुक्रवार को रायपुर महाबंद का आह्वान किया है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने उत्सव के मौके पर बंद के आह्वान को अनुचित बताया है. वहीं बाबा गुरुघासी दास पर विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

अनुराग अग्रवाल ने वीडियो जारी कर कहा कि आज छत्तीसगढ़ को बने 25 वर्ष हो गया है. प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल है. उत्सव के समय ऐसे में बंद उचित नहीं है. बंद के आह्वान को वापल लेना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्योत्व के उत्साह में विघ्न डालने के लिए हाल में दुखद घटना हुई थी.छ्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडित कर दी गई थी. लेकिन सरकार ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि नई मूर्ति भी लगाई.

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के महापुरुष बाबा घासीदास के बारे में जो अनुचित बयान दिया है, यह उचित नहीं है. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करने वाले किसी भी व्यक्ति को सहन नहीं किया जाएगा.

देखें वीडियो