रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से चुनावी कमान संभालने भाजपा नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ के नेता असम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव में जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
भाजपा नेता किरण देव, संजय श्रीवास्तव, चंदूलाल साहू, कमलभान सिंह, अभिषेक सिंह, अनुराग सिंहदेव, नीलू शर्मा, निर्मल सिन्हा, नवीन मार्कण्डेय, संतोष उपाध्याय, डॉ. खिलावन साहू, महेंद्र पंडित, आलोक ठाकुर, ब्रम्हानंद नेताम, मनोज शर्मा, रामू रोहरा, भरत मटियारा, श्यामबिहारी जायसवाल, गोमती द्विवेदी, लखनलाल देवांगन, सतीष झा, धनेश्वर सिदार, बलराम त्रिपाठी, प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, होरीलाल रावटे, सुनील साहू, भोजराम साहू को असम राज्य विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
बता दें कि असम में विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में संपन्न होगा. इसके पहले चरण का मतदान 27 मार्च को 11 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्रों में होगा. उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच इसके अगले दिन की जाएगी. इस चरण में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 मार्च है. दूसरे चरण का मतदान 2 अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा. चुनाव के नजीते 2 मई को घोषित किए जाएंगे.