हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहे. विधानसभा सत्र के बचे हुए दिनों में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष को घेरा जाएगा. आने समय के लिए बजट पर चर्चा के दौरान अलग-अलग विधायकों की हिस्सेदारी तय की गई. सभी भाजपा विधायक अपने क्षेत्रों के विषयों को उठाएंगे.

प्रदेश में घटने वाली घटनाओं पर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई. आपराधिक मामलों को सदन में उठाने पर सहमति बनी. आने वाले एक सप्ताह की कार्ययोजना तय की गई. विधानसभा की कार्यवाही में सभी विधायकों के अलग-अलग विषय भी निर्धारित किए गए है. कुल मिलाकर सत्ता पक्ष को घेरने की बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.

विधानसभा में उठाएंगे सभी मुद्दे

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज बजट प्रस्तुत हुआ है. कल से सामान्य बजट पर चर्चा होगी. इसके साथ ही प्रदेश में अभी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई है. चाहे रायगढ़ की घटना हो या बस्तर में घट रही घटना हो. इन सारे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई है. इसके पहले एक हफ्ते की कार्ययोजना को लेकर बैठक बुलाए थे. आने वाली कार्यवाही में हमारे विधायक सभी विषयों पर चर्चा करेंगे. इसी की तैयारी के लिए आज की बैठक बुलाई गई थी. सारे विषयों पर हमारी तैयारी है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि बजट में विभागवार चर्चा होगी. हमारे प्रमुख वक्ता कौन-कौन होंगे जो विषय को प्रस्तुत करेंगे, उस पर भी चर्चा हुई है.

सिंहदेव के बयान पर रमन का पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह के प्रधानमंत्री की टीके वाले बयान पर निशाना साधते हुए रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का वैक्सिन लगाना तो देश और दुनिया के सामने सबसे बड़ा उदाहरण है. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया भी है. प्रधानमंत्री ने लोगों के मन में जो शंकाएं थी, उसे समाप्त कर दिया. 20 देशों में इसकी डिमांड हो रही है. पता नहीं अकेले हमारे राजा साहब के मन में कौन भ्रम फैला दिया है. ये सारे विषय राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगते है कि आलाकमान को खुश करने के लिए कैसे स्टेटमेंट दे. विरोध करने के लिए कोई विषय नहीं बचा है.