तखतपुर/गरियाबंद. भाजपा महिला मोर्चा तखतपुर द्वारा प्रदेश की भूपेश सरकार के शराब बंदी पर वादाखिलाफी के विरोध में बेलसरी नाका के पास एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. इसके बाद तखतपुर के शराब दुकान जाकर ताला बंद की. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करती हुई महिला मोर्चा के सदस्य सरकार को चुनावी वादे पूरी करने की मांग करती रही. वहीं गरियाबंद में भी भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विरोधी नारा लगाते हुए जुलूस निकाल कर शराब भट्टी तक पैदल मार्च किया. साथ ही सरकार को शराबबंदी का वादा याद दिलाते हुए वादा से मुकरने की बात कर आड़े हाथ लिया.

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने कहा कि, प्रदेश में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर छग में शराबबंदी कराने का प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था, लेकिन शासन मिलने के बाद सत्ता के मद में चूर प्रदेश सरकार ने अपने ही किये वादा भूल गई. अब आने वाले समय में प्रदेश की महिलाएं इस सरकार को सबक सिखाएगी.

पूर्व जनपद अध्यक्ष और महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नूरीता कौशिक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेता गंगाजल हाथ में लेकर जवाब दें कि क्या अपने जन घोषणा पत्र में प्रदेश में शराब बंदी का वादा नहीं किया था? यदि किया था तो प्रदेश में शराब बंदी कराने से क्यों पीछे हट रही है? यदि नहीं कर सकती तो 13 महीने बाद प्रदेश की महिलाएं सरकार को कुर्सी छोड़ने बाध्य कर देंगी. कार्यक्रम को भाजपा जिला मंत्री दीपमाला कुर्रे, महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती यादव,सकरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी साहू,एल्किना मीरे ने भी संबोधित किया. धरना कार्यक्रम के बाद पहली बार आक्रोशित महिलाएं सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए एक किमी दूर शराब भट्ठी पहुंचकर महिला पुलिस की उपस्थिति में झूमाझटकी करते हुए शराब दुकान में तालेबंदी कर दरवाजे के पास धरने में बैठ गईं. धरने में सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं उपस्थित रहीं.

वहीं गरियाबंद में कांग्रेस के शराब बंदी के वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विरोधी नारा लगाते हुए जुलूस निकालकर शराब भट्टी तक पैदल मार्च किया. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नें अपनी घोषणा पत्र में सरकार बनते ही पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. 3 साल से अधिक समय बीत गया है. कांग्रेस सरकार अपने वादा से मुकर गई. जिस पर अमल की मांग करते हुए गरियाबंद भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं नें मोर्चाबंदी कर भूपेश सरकार के विरोध में नारा लगाकर आक्रोश व्यक्त किया है.

शराब बंदी के संबंध में भाजपा महिला मोर्चा से प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने कांग्रेस सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि सरकार अपना वादा पूरा करे अन्यथा आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिलाएं उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेगी. अवस्थी नें कहा कि, शराब की वजह से कई घरों में कलह झगड़ा फसाद और गरीबी भुखमरी का आलम है. शराबियों से परिवार समाज ग्राम नगर का वातावरण अशांत बना हुआ है. गुण्डागर्दी लूट चोरों आदि सभी की जड़ शराब ही है. जिसे सरकार तुरन्त बंद कराने अमल में लाए अन्यथा आगामी चुनाव में सबक लेने तैयार रहें.

भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अंजू नायक नें कहा कि, शराब बंदी का कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था. जिसके कारण प्रदेश की महिलाओं नें गृहस्थ सुख शांति गरीबी से निजात पाने बढ़चढ़ कर मतदान कर कांग्रेसी सरकार बनाने में हिस्सा लिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने वादा खिलाफी कर जनता को धोखा दिया है.

वहीं भाजपा मंत्री महिला मंडल से तनू साहू ने कहा, कांग्रेस सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए. शराब समाज के लिए अभिशाप है. ये वो दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे पूरे समाज को खोखला करते जा रही है. आज युवा वर्ग इसके गिरफ्त में आ गए हैं. शराब की वजह से ही महिलाओं के साथ बेहद शर्मनाक घटनाएं घटित हो रही हैं सरकार को पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने बंद करनी चाहिए.