रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी पारा हाई है. प्रदेश सरकार राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ दौरे पर बुला रही है. यहां प्रदेश में हुए विकास के दर्शन कराना चाहती है. इसी को लेकर BJP सांसद सुनील सोनी (BJP MP Sunil Soni) ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ (Bhupesh Baghel government) पर कर्ज़ लादकर हर व्यक्ति को कर्ज़दार बना रही है.
BJP सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार उपलब्धियों और विकास के नाम पर लगातार झूठ परोस रही है. सांसद सुनील सोनी ने बुधवार को बेमेतरा नवागढ़ के रनबोड़ में प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरने से छह बच्चियों के घायल होने पर निशाना सादा है.
BJP सांसद सुनील सोनी ने रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ज़िला चिकित्सालय) भवन की छत का कांक्रीट प्लास्टर टूटकर गिरने से मरीज समेत चार लोगों को घायल हो जाने की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए प्रदेश सरकार के नाकारापन पर जमकर हमला बोला है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री बघेल, उनके मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लोग ओछे राजनीतिक हथकंडों और मिथ्या प्रलाप में ही मशगूल रहे और प्रदेश में विकास और सुविधाओं के नाम पर एक ईंट रखना तो दूर भाजपा शासन काल में निर्मित शासकीय भवन व सड़कों का मरम्मत तक नहीं करा पा रहे हैं, बल्कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौज़ूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम का लेबल लगाकर यह प्रदेश सरकार लोगों को भ्रमित करके श्रेय लेने की हास्यास्पद कोशिशों में लगी है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नवागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला भवन की दुर्घटना हो या फिर रायगढ़ के ज़िला अस्पताल की छत टूटकर गिरने का मामला हो, दोनों ही घटनाएं प्रदेश सरकार के नाकामी की ग़वाही दे रही हैं. कर्ज़ पर कर्ज़ लेकर प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेलने पर आमादा प्रदेश सरकार ने हर छत्तीसगढ़वासी को लगभग 45 हज़ार रुपए का कर्ज़दार बना दिया है. हालात ये हैं कि ख़ुद मुख्यमंत्री के अपने गृह ज़िले में सड़क पर ज़गह-ज़गह गड्ढे होने के कारण रोज़ दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके विरोध में बुधवार को ही महिलाओं ने भिलाई में सड़क पर भरे पानी में कैटवॉक करके अपना आक्रोश जता कर पूछा कि आखिर वो कर्ज का पैसा जा कहां रहा है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश के दीग़र शहरों-नगरों और गांवों, खासकर आदिवासी बहुल इलाक़ों की सड़कें इतनी खस्ता-हाल हैं कि इसके कारण लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा तक के लिए मोहताज होकर अपनी जान गवांनी पड़ रही है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश को विकास के सपने दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने आज छत्तीसगढ़ को विनाश और पिछड़ेपन के लिए अभिशप्त बना दिया है. इसके बावज़ूद प्रदेश सरकार को अपनी झूठी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटते ज़रा भी शर्म महसूस नहीं हो रही है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने ‘खानदानी-शहज़ादे’ के सामने अपनी झूठी उपलब्धियां परोसने के लिए बेताब हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार बताए कि वह राहुल गांधी को प्रदेश के कौन-कौन-से विकास की सूचियां पेश करेगी ?.
अगर प्रदेश सरकार को अपने कार्यकाल की कड़वी सच्चाइयों और मिथ्याचार को स्वीकार करने करने का दमखम न हो तो भाजपा प्रदेश के उन स्थानों की सूचियां राहुल गांधी को सीधे भेंट करने को तैयार है, जो प्रदेश सरकार के झूठ का भंडाफोड़ कर देगी. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कुर्सी के घमासान के बीच कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व छत्तीसगढ़ का दौरा नही करने वाली अगर ऐसा होता है तो प्रदेश भाजपा प्रदेश सरकार के उन तमाम काले कारनामों की सूची सीधे राहुल गांधी को भेजेगी, जो प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार, हत्याओं, के साथ-साथ प्रदेश के बुनियादी विकास और सुविधाओं के मोर्चे पर प्रदेश सरकार की विफलताओं की ग़वाही देने के लिए पर्याप्त होगी. सांसद सुनील सोनी ने चुनौती दी कि अगर प्रदेश सरकार में ज़रा भी नैतिक साहस है तो वह राहुल गांधी को सच का सामना कराए.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक