रायपुर। भाजपा संगठन ही सेवा अभियान-2 चला रही है. रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के निर्देश पर 14 अप्रैल से पं. दीनदयाल रसोई के जरिए अब तक 1 लाख 30 हजार गरम भोजन के पैकेट का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है. इसके अलावा 30 हजार एन-95 मास्क और 5 हजार से ज्यादा भाप मशीन का भी नि:शुल्क वितरण किया गया.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के संगठन की सेवा अभियान-2 के तहत पार्टी का लक्ष्य कोरोना संक्रमण कॉल में जरूरतमंदों की जनसेवा करना है. जनसेवा के तहत गत वर्ष भी सूखा राशन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया था. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी लॉकडाऊन अवधि तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- अजब चोरी की गजब कहानी: 25 लाख की चोरी बरामद हुआ 28 लाख, शराब दुकानों का इस निजी कंपनी में रखा था पैसा 

14 अप्रैल से जुटे हैं 4 मंडल के कार्यकर्ता 

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों गुढियारी मंडल, दीनदयाल उपाध्याय मंडल, तात्यापारा मंडल और रामसागर पारा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की टीम इस काम में जुटे हुए है. प्रति दिन 5 हजार पैकेट गरम भोजन का निर्माण कर वितरण की जिम्मेदारी संभाले हुए है. गरम भोजन के पैकेट का वितरण सुबह-शाम गरीब, घुमंतू, रिक्शा ठेला चलाने वाले और अन्य जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है. दूरदराज तक भी कार्यकर्ता भोजन पैकेट का वितरण कर रहे है. खासकर एम्स और मेकाहरा के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे में गरम भोजन जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है.

100 बिस्तर जैनम कोविड अस्पताल भी 

गरम भोजन, मास्क और भाप मशीन के नि:शुल्क वितरण के अलावा राजधानी के माना एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तर कोविड सेंटर भी प्रारंभ किया गया है. पूर्व मंत्री मूणत और समाजिक एकजुटता से तैयार इस सेंटर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. यहां 6 आईसीयू बेड, 42 ऑक्सीजन बेड और पैथोलॉजी लैब, एम्बुलेंस समेत विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाएं उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- ये कैसी लापरवाही: दर्द से कराह रही गर्भवती महिला ने व्हीलचेयर पर बच्चे को दिया जन्म

मूणत ने बताया कि इसके अलावा यहां 16 नान एसी शेयर्डबेड, 16 एसी शेयर्ड बेड, 7 डॉक्टर नियमित रूप से तैनात है. दो विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार कोविड मरीजों का हालचाल देखते है. डॉक्टरों के साथ 30 नर्स, 25 वार्ड ब्यॉय, 20 सर्पोटिंग स्टॉफ और दो एम्बुलेंस की सेवाएं 24 घंटे के लिए रखी गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material