सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भाजपा युवा मोर्चा ने आज राजधानी रायपुर में काला दिवस मनाया. भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. विरोध स्वरूप आसमान में काले गुब्बारे भी छोड़े गए. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण स्थगित करने पर जोरदार विरोध किया.
दरअसल, राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण पर रोक लगा दी है, इसे भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना से जंग में नुकसान बताया है. इससे प्रदेश वासियों की जान खतरा में है. साथ वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने कोई तैयारी नहीं की थी. इन सबके विरोध में भाजयुमो ने रायपुर में धारा 144 के बीच प्रदर्शन किया.
सरकार के फैसले के खिलाफ काला दिवस
भाजयुमो का आरोप है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ये हर बार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं. हर एक मामले में पत्र लिखते हैं. वैक्सीनेशन को लेकर इनकी तैयारी नहीं थी और वैक्सीनेशन को लेकर इन्होंने ऐसी योजना बनाई, जिसे हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर राज्य सरकार को फटकार लगाई,. हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जागरूक करना चाहते हैं.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी, मंडल व बूथ, के भाजयुमो कार्यकर्ता कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध किया. 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे. सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फ़ोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. भाजयुमो कार्यकर्ता अपनी डीपी भी ब्लैक कर सांकेतिक विरोध दर्ज करेंगे.
इसे भी पढ़े- सीएम भूपेश ने इस जिले में कोविड सेंटर का किया शुभांरभ, वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश…
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : उपजेल में कोरोना विस्फोट, 15 कैदी मिले संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसे भी पढ़े- Anushka Sharma और Virat Kohli ने शुरू किया Ketto के साथ कैंपेन, जाने क्या है ये
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें