दुर्ग. शहर में पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने आम लोगों के साथ नगर निगम का घेराव किया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच आंदोलन की सूचना मिलने पर विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचकर अफसरों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
दुर्ग में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. अमृत मिशन के कनेक्शन में लो प्रेशर एवं जल आपूर्ति के समय में कटौती को लेकर भाजपा पार्षद लीना देवांगन के नेतृत्व में पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित वार्ड 4 के लोगों ने नगर निगम का घेराव किया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच आंदोलन की सूचना मिलने पर अचानक विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पुलिस बल हटाकर नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर तलब कर लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर की जनता उनके लिए परिवार समान है. किसी भी वार्ड में किसी भी घर में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. भीषण गर्मी में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वार्डवासी बोले- घरों में टुल्लू पंप लगाने के कारण हो रही समस्या
लोगों ने वोरा को बताया कि लंबी दूरी पर स्थित बघेरा पानी टंकी से सप्लाई आने के कारण पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही कई घरों में टुल्लू पंप लगाने के कारण भी समस्या आ रही है. वोरा ने जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जल कर्म प्रभारी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, आरके जैन, नारायण ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं वार्डवासी मौजूद थे.