नेहा केशरवानी, रायपुर. रोटरी क्लब की ओर से ब्लड डोनेशन कार्निवाल का आयोजन छत्तीसगढ़ क्लब में किया गया. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिशन, कॉस्मो दि-वास और इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ने संयुक्त रुप से इस कार्निवाल का आयोजन किया. आयोजन का मुख्य मकसद छत्तीसगढ़ के उन बच्चों को ब्लड उपलब्ध करवाना हैं, जो गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

बता दें कि, राज्य में साढ़े 400 बच्चें थैलेसीमिया से पीड़ित है. इस गंभीर बीमारी में बच्चों को हर 15 दिन में नए खून की आवश्यकता पड़ती है, इसी जरूरत को पूरा करने के लिए इस कार्निवाल का आयोजन कराया गया. जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. एक घंटे के भीतर ही 70-80 यूनिट ब्लड डोनेट हुए. ये किसी आम तरह के ब्लड डोनेशन से अलग कार्निवाल की तरफ आयोजित किया गया था, जहां ब्लड डोनेशन कैम्प के साथ-साथ यहां म्यूज़िकल बैंड, टैरो कार्ड रीडर, स्कैच लाइफ, सेल्फी पॉइंट का भी आयोजन था. पिछले 25 साल से रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए जाना जाता रहा है, तब से लेकर अब तक क्लब की ओर से हर जरूरतमंद को कई सेवाएं दी गई हैं.

रोटरी क्लब कॉस्मोपॉलिशन के चेयरपर्सन जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, हम लोग हर साल ब्लड डोनेशन कैंप करवाते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि, कुछ अलग करना और कुछ नया करना. हर कोई ब्लड देता है पर ब्लड कैसे जाता है, यह ब्लड डोनर को पता नहीं होता है. इस बार जो हमारा मोटिव है, थीम है कि डोनेट ब्लड विथ नाम, इसका मतलब आपको पता होगा कि अब ब्लड किसको दे रहे हैं.

रोटरी क्लब कॉस्मोदिवास की प्रेसिडेंट रिची अग्रवाल ने कहा कि, ब्लड डोनेशन 18 साल से 65 साल तक के लोग कर सकते हैं. जो भी युवा हैं, महिलाएं ब्लड डोनेट करना चाहते हैं. वह कैंप में जरूर आए, रिची ने बताया कि, महिलाओं को भी बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन में भागीदारी लेनी चाहिए. क्योंकि इससे महिलाओं की शरीर के लिए अच्छा होता है. नया खून बनता है और चेहरे के लिए भी अच्छा होता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें