जीतेन्द्र सिन्हा, राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फिंगेश्वर की सूखा नदी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है और उसमें से दुर्गंध आ रही है। लाश मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने नदी में शव को तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल युवक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

