सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में एक आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके के हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पति संदीप भगत अरमोरी शाखा में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार की रात सरकारी क्वार्टर में आरक्षक की पत्नी फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें