गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. एक बार फिर जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेलों में जिले का नाम रौशन किया है. दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल के बलबूते 32 मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया. इसके पूर्व में भी हुई खेल प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल जीत लिया था.

बता दें कि चौदहवीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 22 से 24 दिसंबर तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में आयोजित की गई थी, जहां पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दिव्यांग एथलीट खिलाड़ियों ने 32 मेडल प्राप्त कर जिले नाम रौशन किया है.

सचिव जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिनेश सिंह दाऊ ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों में प्रताप सिंह उईके केटेगरी एफ-40 गोलाफेंक स्वर्ण पदक, तवा फेंक स्वर्ण पदक, भालाफेंक स्वर्ण पदक, विनेश कुमार टी-44 में 100 मीटर दौड़ स्वर्णपदक, तवाफेंक स्वर्णपदक भालाफेंक स्वर्णपदक, सुंदर कुशराम टी-46 गोलाफेंक स्वर्णपदक, लंबीकूद स्वर्णपदक, भालाफेंक स्वर्णपदक, राकेश कुमार पोट्टाम टी-37 में 100 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक,400 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, जंतराम पनिका एफ-44 लंबी कूद स्वर्णपदक, भाला फेंक स्वर्ण पदक, गोलाफेंक रजत पदक, गनपत सिंह एफ 37 तवाफेंक स्वर्णपदक, भालाफेंक स्वर्णपदक प्राप्त किया.

दिनेश सिंह टी-11 गोला फेंक स्वर्ण पदक, सोमेश्वर धुर्वे टी- 44 तवा फेंक स्वर्ण पदक, 100 मीटर दौड़ रजत पदक, कमल मांझी की – 44 में 100 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक,तवाफेंक कांस्य पदक, लालबहादुर एफ -57 भाला फेंक रजत पदक,तवा फेंक कांस्य पदक, मालती राठौर टी-42 गोला-फेंक स्वर्ण पदक, लंबी कूद स्वर्ण पदक,200 मीटर दौड़ रजत पदक, मोहनी मरावी टी-42 तवाफेंक स्वर्ण पदक,200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, लंबी कूद रजत पदक, कौशिल्या पोर्ते एफ -54 गोला-फेंक स्वर्ण पदक, तवा फेंक स्वर्ण पदक,भाला फेंक रजत पदक प्राप्त किये हैं. दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल संस्थाओं ,दिव्यांग मितान संघ, सामाजिक संस्थाओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.