बहन की आदतों और कपड़ों की वजह से छोटा भाई खासा परेशान था. उसने जब बहन को समझाने का प्रयास किया तो बात कुछ इस कदर बिगड़ा कि भाई ने उसके सीने में ताबड़तोड़ खंजर उतार दिया. इसके बाद लाश को ठिकाने नहर में फेंक आया.
लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। नगर के बहुचर्चित मॉडल आंचल यादव की हत्या के मामले में आरोपी भाई सिद्धार्थ यादव को आजीवन कारावास के साथ मां को तीन साल की सश्रम कारावास की सजा हुई है. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सरोज नन्ददास ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद बुधवार को अपना फैसला सुनाया. आंचल का शव 26 मार्च 2019 को गुरुर ब्लॉक में मिला था.
दरअसल, सिद्धार्थ यादव बहन आंचल यादव की आदतों और कपड़ों की वजह से नाराज था. उसकी लाइफ स्टाइल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके पार रोजाना करीबन 800 कॉल आते थे. आंचल की हत्या के बाद जांच के बाद हुई सिद्धार्थ की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से चर्चा में दुर्ग के तत्कालीन आईजी हिमांशु गुप्ता ने बताया था कि सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी का अक्सर बहन से विवाद होता था.
हत्या वाले दिन शाम को जब सिद्धार्थ घर पहुंचा तो अपनी बहन आंचल के कपड़े पहनने के तरीके और उसकी आदतों को लेकर टोका. इस पर दोनों की बीच कहासुनी हुई और सिद्धार्थ ने आंचल को दो थप्पड़ जड़ दिए. भाई के थप्पड़ मारे जाने से गुस्से में आंचल घर में रखा खंजर निकाल लाई और भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद सिद्धार्थ ने खंचर छीनकर आंचल पर तब तक वार किए, जब तक वो मर नहीं गई. 26 मार्च की सुबह बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में आंचल की लाश मिली थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक