सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. राजधानी रायपुर में अवैध रूप से बन रही दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. कांग्रेस पार्षद पति पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है. पूरा मामला नगर निगम जोन 7 क्षेत्र का है.

ज़ोन कमिश्नर बाबरा ने बताया, आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड नम्बर 25 में भारत माता चौक के पास कार्रवाई की है. जहां एक नागरिक ने अपनी लगभग 1200 वर्गफीट निजी भूमि पर बिना अनुमति लिए 2 अवैध दुकानें बनवा ली थी. जिसे श्रमिकों की सहायता से तोड़ने की कार्रवाई की गई है.

आगे उन्होंने बताया कि, सम्बंधित नागरिक को पूर्व में नगर निगम अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद दो दुकानों को नहीं हटाए जाने पर नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत पर कार्रवाई की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें