दिलशाद अहमद,सूरजपुर। राजस्व विभाग ने डीएमओ की भूमि पर अवैध कब्ज़ा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय में स्थित बालाजी राइस मिल ने 40 वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था. उस राइस मिल पर राजस्व विभाग ने बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई पर मिल संचालकों और राइस मिलर्स एसोसिएशन ने विरोध किया. बावजूद इसके राजस्व विभाग ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलवा दिया.

राजस्व विभाग का साफ तौर पर कहना है कि इनके पास किसी भी प्रकार का कोई कागज नहीं है. इसीलिए आज अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है. वहीं दूसरे ओर मिल के संचालक इसे कोरोना की वज़ह से मिल में काम बंद होना और कस्टम मिलिंग नहीं हो पाना बता रहे. क्योंकि लेबर और ऑपरेटर सारे बिहार से आते है, जो कोरोना की वज़ह से घर चले गए है.

वही जिले के गांवों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे. जिससे लेबर नहीं आ पा रहे और काम होना संभव नहीं है. इस कारण ही दबाव बनाने के उद्देश्य से ही 4-5 अन्य मिलो पर भी कार्रवाई की गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material