वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी DI (डिविजनल इंस्पेक्टर) की दबंगई का मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी फुटेज में बिलासपुर जीआरपी की निरीक्षक दया कुर्रे एक पार्किंग कर्मचारी की जमकर पिटाई करती नजर आ रही है.
इस दौरान वे सिविल ड्रेस में नजर आ रही है. हालांकि उक्त टीआई की दबंगई के चर्चे कोई नई बात नहीं है. रायपुर में रहते हुए भी ऐसे कई किस्से उनके सामने आ चुके है. ये घटना रविवार की बताई जा रही है.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पिटाई के बाद पार्किंग संचालक की तरफ से तोरवा थाने में शिकायत की गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक होली-दिवाली के खर्चा-पानी न किए जाने की बात कहकर ये पिटाई की गई. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं उक्त पुलिस अधिकारी को विभाग ने कथित भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर चुकी है. हालांकि ये मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Rajasthan News: बच्चों के विवाद का खामियाजा बड़े भुगतने पर मजबूर; महिला और बुजुर्ग घायल
- दिल्ली के ‘कसाई’ की खौफनाक कहानी: 18 हत्याएं, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश, शव के पास छोड़ता था नोट, इस साइको किलर पर Netflix बना चुका है फिल्म
- ‘लुटेरी दुल्हन’ के हुस्न का मायाजाल: शादी का झांसा देकर जवान लड़कों को फंसाती है, कंगाल करने के बाद फरार हो जाती है ‘Looteri Dulhan’
- BREAKING NEWS: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे 20 से अधिक सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक
- Bharat Mobility Global Expo 2025: MG Motor ने पेश की दो इलेक्ट्रिक कारें, जानिए MG Cyberster की खासियत