बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लापता बुजुर्ग की जली हुई लाश जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. राजपुर खुटरापारा निवासी मुद्रिका सोनी (65 वर्ष) शुक्रवार से लापता था, जिसकी जली हुई लाश आज सेमरसोत अभ्यारण के झालरिया गांव स्थित जंगल में मिली है.


जानकारी के मुताबिक पस्ता थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि झालरिया गांव के जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव जला हुआ था. पुलिस ने लापता बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर बुलाया और उनकी मौजूदगी में शव की शिनाख्त की गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या व आत्महत्या, दोनों पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है.
मौत से पहले खरीदा था जैरीकैन
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक बुजुर्ग लंबे समय से बीमार था और मानसिक तनाव से भी गुजर रहा था. शुक्रवार को अचानक घर से जाने के बाद न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई गई. घर से निकलने के बाद उन्होंने राजपुर पुराने बाजार से एक जरकिन खरीदी थी, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था.
आत्महत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि मृतक लंबे समय से बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे बिना बताए घर से अचानक निकल गए थे और वापस नहीं लौटे. हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज़
फिलहाल पुलिस ने कहा है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.