सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सीए फाइनल के नतीजे जारी हो चुके हैं. राजधानी के भ्रमर जैन ने देशभर में टाप किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बड़ी सफलता के लिए भ्रमर जैन को बधाई दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नतीजे जारी कर दिए हैं. भ्रमर ने 76.38 प्रतिशत के साथ देश में पहला स्थान पर अपनी जगह बनाई है. पहली बार ऐसा हुआ है जब छत्तीसगढ़ से किसी ने टाप किया हो. आश्चर्य की बात ये भी है कि भ्रमर ने एक ही बार में सफलता हासिल की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीए फाइनल परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भ्रमर जैन को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि अपनी इस उपलब्धि से भ्रमर जैन ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है.
भ्रमर जैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सोचा नहीं था कि देशभर में पहला स्थान प्राप्त होगा. जब दिल्ली में था तो लोगों से कहता था कि रायपुर छत्तीसगढ़ से हूं, तो लोग कंफ्यूज हो जाते थे कि रायपुर झारखंड वाला कि छत्तीसगढ़ वाला. इस अचीवमेंट के बाद रायपुर का नाम पूरे देश में रोशन होगा. इस बात का मुझे बहुत गर्व है मैंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत रायपुर से की.
इसे भी पढ़ें – 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को मिला ये अवॉर्ड…
उन्होंने कहा कि नवंबर 2019 से मैंने पढ़ाई करनी शुरू कर दी थी. समरी बनाकर पढ़ना ब्रह्मास्त्र की तरह काम करता है. मैंने हर चैप्टर की थ्योरी और प्रैक्टिकल उसकी समरी बनाई है और रिवीजन करता था. बाकी छात्रों से कहना चाहता हूं कि धैर्य रखें, और सफलता के लिए कोशिश करते ही रहे चाहे कितनी बार भी आपको एग्जाम क्यों न दिलाना पड़े, तभी आपको सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – New Delhi: ‘March 22- Janta Curfew’, the day whole Nation stayed indoors for 14 hours
देखें वीडियो …