रायपुर। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते लोग घरों में है. होटल व सब्जी बाजार सब बंद है. ऐसे में स़ड़क पर घूमने वाले मवेशियों को खाना नसीब नहीं हो रहा है. भूख में मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं. इस समस्या पर नजर अमलीडीह निवासी समाजसेवी लकी लालवानी और उनकी टीम की गई.

टीम ने आज सबह 6 बजे बस्ती-बस्ती और रोड में मवेशियों को केला, फल और बिस्किट खिलाया. बता दें कि लकी लालवानी एवं उनकी टीम ने 50 हजार से ज्यादा मास्क लोगों तक पहुंचा चुके हैं.

 जरूरतमंदों को भी बांटा केला

अभी नवरात्रि और रमजान चल है इस मौके पर बाजार बंद होने के चलते जरूरमंद को फल नहीं मिला. लकी और उनकी टीम ने सभी को केला बांटा.

15 दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

समाजसेवक लकी लालवानी को 15 दिन पहले कोरोना हुआ था. जिसके चलते वह 15 दिन क्वारंटाइन में थे. वे कोरोना से जंग जीतने के बाद भी समाज सेवा के काम में लग गए हैं लोगों की मदद कर रहे हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम

कोरोना महामारी के खतरे के बावजूद कुल लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. ये हमारे नायक हैं. लल्लूराम डाॅट काम ऐसे ही नायकों की कहानियों को आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इन नायकों की कहानियां आप हमें बताइए. उनके काम को बताइए, उनकी तस्वीरें भेजिए.

लल्लूराम डाॅट काम का संपादक मंडल पूरी पड़ताल के बाद आपकी भेजी जानकारियों में से चुनिंदा कहानियों का प्रकाशन करेगा, ताकि दुनिया उन्हें जाने जिन्हें अपने से ज्यादा दुनिया की फ्रिक है. आप ऐसी जानकारियां हमें तस्वीरों के साथ हमारे मोबाइल नंबर 9109121417 पर भेज सकते हैं.