सत्या राजपूत, रायपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. 7 मार्च को शेष 54 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर मतदान के लिए शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. आखिरी चरण का प्रचार थमते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शनिवार की शाम रायपुर लौट आए. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया. 10 तारीख का पूरे देश को इंतजार रहेगा.

भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी बात ये है कि हम जिन मुद्दों को लेकर चुनाव की शुरुआत की अंत में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को उन्हीं मुद्दों में आना पड़ा. चाहे वो किसानों का मामला हो या छुट्टा जानवरों की बात. चाहे धान खरीदी की बात हो, चाहे गेहूं खरीदी की बात हो. चाहे महिलाओं को आरक्षण देने की बात हो. इन सारे मुद्दों को कांग्रेस पार्टी ने उठाया. पहली बार भाजपा को अपने मुद्दों को छोड़कर हमारे मुद्दों पर आना पड़ा. ये बड़ी बात है क्योंकि आम जनता धर्म और जाति की राजनीति से परेशान हो गया है, क्योंकि वह जान गया कि धर्म और जाति की राजनीति से राजनीतिक पार्टी को लाभ होता है, आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलता.

इसे भी पढ़ें – CM बघेल ने UP में BJP पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस कोई जुमलेबाजी नहीं करती, जो कहती है वो करती है

सीएम बघेल ने कहा कि आम जनता नोटबंदी, GST और लॉकडाउन से आर्थिक रूप से टूट चुकी है. बढ़ती महँगाई-बेरोज़गारी से लोग परेशान हैं. व्यापार-व्यवसाय चौपट हो गया है. ऐसे ही स्थिति में कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम जनता की जेब में पैसा रखे. चाहे मज़दूर हो, चाहे किसान हो, इनके खाते में यदि पैसे जाते हैं तो वो बाज़ार में आता है तो फिर व्यापार चलता है. व्यापार भी चला उद्योग भी चले तो लोगों को रोज़गार मिलेगा. व्यवस्था इस प्रकार के पूरा चाहिए जिस पर राहुल गांधी बार-बार बोलते हैं, जिसको छत्तीसगढ़ ने कर दिखाया है.