प्रतीक चौहान. रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से खबर है कि यहां मेट्रो सिटी से आने वाली तमाम फ्लाइट में जो कार्गो (पार्सल) आ रहा है वह अनलोड नहीं हो रहा है. कार्गो के अनलोड न होने की वजह स्पष्ट नहीं है. वहीं कार्गो से सामान न आने की वजह से राजधानी के सैकड़ो वो लोग परेशान है जिन्होंने अर्जेंट में अपना सामान फ्लाइट से मंगवाया है.
ये समस्या पिछले तीन दिनों से हो रही है. लेकिन इस संबंध में रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. रायपुर एटीसी से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका एक अलग डिपार्टमेंट है, इसलिए उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में बड़ी मात्रा में कार्गो लोड-अनलोड होता है. इसका ठेका एक बड़ी कंपनी को दिया गया है.
बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में राजधानी रायपुर के तमाम बड़े कोरियर व्यापारी अपना पार्सल फ्लाइट के माध्यम से मंगवाते है. लेकिन अनलोडिंग न होने की वजह से ये तमाम व्यापारी और पार्सल मंगवाने वाले उपभोक्ता दोनो परेशान है. जबकि कार्गो फ्लाइट से लोडिंग होकर रायपुर तक पहुंच रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक