अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में मालवाहक वाहन में सवारी बिठाकर लाना लेजाना अब वाहन चालकों को भारी पड़ेगा. पुलिस अधीक्षक दीपक झा की अनुशंसा पर आरटीओ विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है. दो वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

बलौदाबाजार जिले में विगत तीन महीनों में लगातार मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिसमें लगभग 20 से 25 लोगों की मौत हुई. वहीं इतने ही लोग घायल भी हुए. इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले में आग्रह अभियान चलाकर ग्रामीणों सहित वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के साथ ही मालवाहक वाहनों मे सवारी लाने ले जाने का काम नहीं करने का निवेदन किया पर वाहन चालक अपनी मनमानी कर रहे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने इन वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त रूख अख्तियार कर आरटीओ विभाग को लाइसेंस निरस्त करने पत्राचार किया, जिस पर आरटीओ विभाग ने दो वाहन चालक खुबीराम पैकरा ग्राम लटुवा व राकेश साहू वीरनारायणपुर सोनाखान का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. वहीं तीन लोगों के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ है.

एसएसपी की अपील – यातायात नियमों का करें पालन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी मालवाहक वाहन चालक सहित दोपहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन के चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार का ध्यान रखें. निर्धारित गति से वाहन चलाएं. साथ ही नाबालिगों को वाहन चलाने न दें. मालवाहक वाहनों में सवारी न बिठाएं. आगे और भी कार्यवाही की जाएगी.