संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में गुरुवार को शाम वनांचल के ग्रामीणों ने कोटा बिलासपुर मुख्य मार्ग को 5 घंटे तक चक्काजाम कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वनविभाग अमले के द्वारा भूतकछार और डोंगरीगढ़ एरिया में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई और अतिक्रमण के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को उनके घरों से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है.

मामला खुड़िया रेंज के भूतकछार सर्किल अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1518 संरक्षित वनक्षेत्र में अवैध कटाई और अतिक्रमण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वहीं आरोप यह भी है कि कार्रवाई के दौरान खुड़िया रेंजर विक्रांत कुमार विजेंद्र के सरकारी वाहन में आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिससे उन्हें भी चोट भी लगी है. वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए वनांचल के कुछ गांव के सैकड़ों ग्रामीण लोरमी पहुंचकर वनविभाग कार्यालय का घेराव कर रहे थे. इस दौरान वनविभाग कार्यालय के सामने का गेट बंद कर दिया गया था जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लोरमी कोटा मुख्यमार्ग में 5 घंटे तक चक्काजाम कर दिया था. इससे अवागमन 5 घंटे तक बाधित रही. जहां मौके पर लोरमी राजस्व और वनविभाग की टीम मौजूद रही. हालाकि मुंगेली के पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला के समझाइस के बाद 5 घंटे तक जारी चक्काजाम को हटाया जा सका. जिसके बाद सभी ग्रामीण लोरमी थाने पहुंचकर वनविभाग के कर्मचारियों के ऊपर भी परिजनों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

वहीं इस पूरे मामले में एक तरफ गिरफ्तार दोनों आरोपी के परिजन कह रहे हैं कि इस मामले में केवल उनके पति दोषी नही हैं. और यदि गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है तो घर में मौजूद परिजनों के साथ मारपीट की गई. ऐसे में वन विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले में वनविभाग के एसडीओ मनवेन्द्र सिंह ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पहले से मामला दर्ज था. इसी के तहत उन्हें चार दिनों तक समझाइस के बाद कल उनकी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही कार्रवाई के दौरान खुड़िया रेंजर के शासकीय वाहन में ग्रामीणों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया है. इसकी लिखित शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.

वहीं इस मामले में आदिवासी समाज के नेता मिथलेश ध्रुव ने भी वनविभाग के कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले में मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी क्षेत्र के वनांचल इलाकों में कुछ बाहरी लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने की नियत से जंगलों की कटाई की जा रही है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए. सांथ ही यदि फॉरेस्ट कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई के दौरान मारपीट की गई है तो इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए जांच कराई जाएगी और जो भी इस मामले में आरोपी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.