रायपुर. केंद्र सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड को बंद कर दिया. लेकिन राज्य को अब भी पत्र का इंतजार है. इस पर मंत्री अनिला भेड़िया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैबिनेट की बैठक में ये मुद्दा रखा जाएगा.
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि हमारे पास केन्द्र की तरफ से लिखित में कुछ नहीं आया है. इस मामले में विभाग की ओर से समीक्षा की जाएगी. जरूरत पड़ी तो केंद्र को भी पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना थी. कर्मचारी संविदा में कार्य कर रहे थे. उन लोगों का मानदेय भी दिया जाता था. समाज कल्याण बोर्ड सेंट्रल गवर्नमेंट ने बंद कर दिया है. समाज में जिस की स्थिति खराब है, बहुत से ऐसे लोगों के लिए काम किये जा रहे थे.
मंत्री भेड़िया ने कहा कि आने वाले समय में कैबिनेट में ये मुद्दा विभाग की तरफ से सामने रखुंगी. शासन की ओर से क्या सलाह होगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. हमारे पास केन्द्र की तरफ से लिखित में कुछ नहीं आया है. इस मामले में हम सब विभाग की एक समीक्षा करेंगे और आने वाले समय में यदि केन्द्र को पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ी तो वो भी लिखा जाएगा. विभाग के अंदर और कई योजनाओं में हम काम कर रहे हैं.