रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और मौत के ग्राफ में दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी के बीच केंद्र और राज्य सरकार आमने- सामने आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने प्रदेश में संक्रमण के बेकाबू होने का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार लोगों की जान संकट में डाल रही है. वहीं पलटवार करते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे के मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 10% से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जो कि राष्ट्रीय कवरेज से काफी ज़्यादा है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए.
बता दें कि राज्य में लगातार कोरोना और मौत के आंकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर केंद्रीय स्वास्थ्य ने भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने DCGI द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बावजूद कोवैक्सीन का उपयोग करने से इनकार कर दिया. राज्य सरकार अपने कार्यों से लोगों की जान बस संकट में नहीं डाल रही बल्कि दुनिया में गलत संदेश भी दे रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने DCGI द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बावजूद #Covaxin का उपयोग करने से इनकार कर दिया।
राज्य सरकार अपने कार्यों से लोगों की जान संकट में ही नहीं डाल रही बल्कि दुनिया में गलत संदेश भी दे रही है।@PMOIndia @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo pic.twitter.com/jAj14GOhnp
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 7, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर छिड़ी बहस
वहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ट्विट पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 10% से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जो कि राष्ट्रीय कवरेज से काफी ज़्यादा है. एक दिन में 3 लाख लोगों को, राज्य की 1% से अधिक जनसंख्या को वैक्सीन दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक के बाद एक 6 ट्वीट किया और प्रदेश में हो रहे वैक्सीनेशन को समझते हुए जमकर निशाना साधा.
छत्तीसगढ़ में 10% से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जो कि राष्ट्रीय कवरेज से काफी ज़्यादा है। एक दिन में 3 लाख लोगों को, राज्य की 1% से अधिक जनसंख्या को, वैक्सीन दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। 1/6https://t.co/XEsYa2eCUA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 7, 2021
गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में Cumulative Tests/Million 2,02,985 हैं जब की भारत के 1,93,415
हैं. प्रतिदिवस Tests/Million 1627 हैं. जबकी भारत के 929 हैं. डाॅ. हर्षवर्धन सभी तथ्य जानते हैं, उनके साथ मीटिंग में चर्चा होती रहती है. दुःख की बात है कि फिर भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. टी एस सिंहदेव ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय पर आना, जब सभी राज्यों और केंद्र ने पिछले दिन ही मिलकर महामारी से निपटने का निर्णय लिया था यह बहुत ही दुःखद है. क्या वह राज्य सरकारों के साथ इस प्रकार की सहकारिता की अपेक्षा कर रहे हैं?
केंद्र सरकार जितनी ज्यादा वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ को मुहैया करवाएगी, हम उतने ही ज़्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दे पायेंगे।
अगर टेस्टिंग की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य देश में कुछ गिने राज्यों में से है जहां प्रति 10 लाख में सबसे ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही है। 2/6 pic.twitter.com/TJfOYj6yLg
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 7, 2021
डाॅ. हर्षवर्धन का बेबुनियादी आरोप: टीएस
केंद्र सरकार जितनी ज्यादा वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ को मुहैया करवाएगी, हम उतने ही ज़्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दे पायेंगे. अगर टेस्टिंग की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य देश में कुछ गिने राज्यों में से है, जहां प्रति 10 लाख में सबसे ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना द्वारा मृत्यु दर का कारण टेस्टिंग है, जो बिल्कुल बेबुनियाद है. हमे दुख है की राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, पर 40 हजार प्लस प्रति दिन टेस्ट की संख्या ने इसके रोकथाम और बचाव में सहायता की है.
माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री @drharshvardhan जी का दावा की छत्तीसगढ़ में कोरोना द्वारा मृत्यु दर का कारण टेस्टिंग है बिल्कुल बेबुनियाद है। हमे दुख है की राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है पर 40000+ प्रति दिन टेस्ट की संख्या ने इसके रोकथाम और बचाव में सहायता की है। 3/6
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 7, 2021
केंद्र सरकार से प्रदेश को सहायता की दरकार
राज्य स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि गत दिवस ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें यह सूचित किया गया था कि एंटीजन टेस्टिंग की संख्या कम की जा रही है और अगले 3-4 दिनों में राज्य में 5 RTPCR लैब की स्थापना की जा रही है जिनमें से एक के लिए केंद्र की सहायता की दरकार है.
गत दिवस ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें यह सूचित किया गया था कि एंटीजन टेस्टिंग की संख्या कम की जा रही है और अगले 3-4 दिनों में राज्य में 5 RTPCR लैब की स्थापना की जा रही है जिनमे से एक के लिए केंद्र की सहायता की दरकार है।
4/6— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 7, 2021
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा मरीज और मौत ग्राफ
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 310 नए मरीज मिले हैं जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना से संक्रमित 2 हजार 609 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. पिछले 2-3 हफ्तों में असामयिक रूप से मौतों की संख्या अधिक है जो एक चौकाने वाला आंकड़ा है.