नेहा केशरवानी, रायपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़ के किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आने वाली दिवाली छत्तीसगढ़ के किसानों की खुशहाल रहेगी. केंद्र सरकार के धान खरीदी के निर्णय पर पीएम मोदी को आभार प्रकट करते हैं. धान की सम्पूर्ण पैदावार को खरीदने का केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है. केंद्र सरकार सपोर्ट प्राइस पर1 करोड़ 30 लाख टन चावल खरीदेगी. जिसे बार-बार सीएम कहते रहते हैं. क्या राज्य सरकार में दम है कि वह यहां के किसानों का धान खरीद पाए ?
आगे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, राज्य सरकार ने केवल 24 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट किया है. 20 क्विंटल भी धान केंद्र सरकार खरीदने के लिए तैयार है. पूरी उपज का 81-82% चावल केंद्र की सरकार ले लेती है. लगभग 80 प्रतिशत पैसा केंद्र की सरकार देती है. अब राज्य सरकार को भी अपना धान खरीदने का लक्ष्य 150 लाख टन कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, राज्य सरकार को 134 रुपए में धान खरीदना चाहिए. पिछले 4 सालों में 92% चावल केंद्र ने खरीदा है. 80 से अधिक प्रतिशत चावल यहां की केंद्र सरकार ले लेती है. केवल आरोप लगाने का काम कांग्रेस करती है. साथ ही उन्होंने कहा, धान खरीदी पर बीजेपी अभियान चलाएगा. किसान मोर्चा अभियान चलाएगा. पीएम मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए धन्यवाद देंगे. गांव-गांव तक जाकर किसानों को बताएंगे. केंद्र के निर्णय से अवगत कराएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें