प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की CG  Queen नाम से मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार काजल श्रीवास (Kajal Shrivas) को उनके फैंस ‘मम्मा’ कर के बुलाते हैं? क्या आप जानते है कि महज 23 साल की काजल को मम्मा कर के क्यों बुलाया जाता है?

‘लल्लूराम डॉट कॉम’ को काजल श्रीवास (kajal shrivas) ने दिए अपने एक Exclusive इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. इस इंटरव्यू में ढ़ेर सारे खुलासे उन्होंने अपनी लाइफ और अपने स्ट्रगल के बारे में किए हैं, जो उनके फैंस जानना चाहते है.

काजल बेहद सामान्य परिवार से आती है. लेकिन उनकी फेम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इंस्टाग्राम में उनके 323K यानी 323000 से ज्यादा फॉलोवर्स (Followers) है और उन्हें उनके फैंस प्यार से काजू, छोटी, नोनी और कजरी के नाम से बुलाते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी चहिति सुपर स्टार काजल श्रीवास का असली नाम क्या है ? काजल की फैंस से अपील यहां क्लिक करें और इस पेज को फॉलो जरूर करें)

काजू उर्फ काजल कहती है कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और अपनों के खूब ताने भी सुने. लेकिन उन दिनों की सारी बातों को भूलकर आज वो अपने करियर पर फोकस कर रही है.

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि काजल श्रीवास न केवल  Social Media स्टार है बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की को-फाउंडर और डायरेक्टर भी है.

दुर्ग से रायपुर रोज आती थी लोकल ट्रेन में

काजल कहती है कि उनकी 12 वीं तक की स्कूलिंग उन्होंने भिलाई के मैत्री विद्या निकेतन से पूरी की और इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई शासकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक कॉलेज रायपुर से पूरी की. इसके लिए वे रोजाना दुर्ग से रायपुर लोकल ट्रेन से जाना-आना करती थी. कई बार ऐसा हुआ कि उनकी ट्रेन भी छुटी, जिसके कारण उन्हें घर पहुंचने में देर भी हो जाती थी.

 मम्मी-पापा से बढ़कर है नाना-नानी

काजल कहती है कि जब वे महज 10 महीने की थी, तब से वे अपने नाना-नानी के साथ रहती है. यही कारण है कि उनके लिए उनके नाना-नानी उनके लिए माता-पिता से बढ़कर है. उन दिनों के बारे में बात करते हुए काजल कहती है कि उनके मम्मी-पापा राजनांदगांव जिले के घोरदा गांव में रहते थे. लेकिन उनके नाना-नानी भिलाई में रहते थे. इसलिए वे चाहते थे की काजल शहर में पढ़े-लिखे, इसलिए वे उन्हें अपने साथ लेकर भिलाई आ गए. तब से लेकर आज तक वे भिलाई की होकर ही रह गई है और आज उनके माता-पिता भी भिलाई में ही शिफ्ट हो गए है.

कपड़े की दुकान में काम करते थे पिता

काजल कहती है कि उनके पापा उनकी पूरी दुनिया है. ये कहते हुए उनकी आंखें भी नम हो गई है कि जब वे 11 वीं में थी तब उनके पिता की तबीयत खराब हो गई और उनके ब्रेन में शूगर पहुंच गया था, जिसके कारण वे लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन अब वे स्वस्थ्य है, लेकिन उनके नाना जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिसका उन्हें बहुत अफसोस है.

Kajal Shrivas नहीं है उनका असली नाम

क्या आप जानते है कि जिन्हें आप प्यार से काजू, कजरी, नोनी, छोटी के नाम से जानते है उसका असली नाम क्या है ? काजल श्रीवास का असली नाम है KENISHA. काजल कहती है कि उनके पड़ोसियों के भी ये नहीं पता है कि उनका असली नाम KENISHA है. वे कहती है कि उनके स्कूल और कॉलेज के फ्रैंड्स ही जानते है कि उनका असली नाम ये है.

इसलिए Mumma बुलाते है उनके फैंस

काजल कहती है कि 19 साल का एक उनका फैन है, जिसने सबसे पहले काजल श्रीवास का फैन पेज बनाया था. उनका नाम है आयुष दुबे. काजल से मिलने के लिए आयुष तब भिलाई गए थे जब उन्हें तेज बुखार था. काजल से मिलने के बाद उन्होंने उन्हें दवाई खिलाई और अपना ख्याल रखने कहा. तब से उनका ये फैन प्यार से उन्हें ‘मम्मा’ बुलाता है और इस नाम से हैशटैग भी काफी लोकप्रिय है.

क्या-क्या पसंद है काजल श्रीवास को

काजल को अपनी नानी के हाथ का बना खाना बहुत पसंद है. काजल कहती है कि उन्हें खाने में सेवई, कोल्ड कॉफी, नानी के हाथ के बने पराठे और आलु की सब्जी भी खूब पसंद है. काजल को गुपचुप भी काफी पसंद है.

कब शादी करेगी काजल ?

अक्सर उनके फैंस उनसे ये सवाल करते है कि वे कब शादी करेंगी. ‘लल्लूराम’ ने भी उनसे ये सवाल किया कि आप कब शादी करेंगी ? इसका जवाब उन्होंने दिया कि शादी के लिए अभी टाइम है और उनका पूरा फोकस अभी अपनी कंपनी और छॉलीवुड में करियर को लेकर ही है. उन्होंने ये जरूर कहा कि 3-4 साल बाद ही वे शादी करेंगी और ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ के एक और वीडियो में इसका खुलासा वे करेंगी कि उनके सपनों का जीवन साथी कैसा होगा.