अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पलारी थानाप्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देने का आदेश जारी किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले मे कड़ी कार्रवाई करते हुए पलारी थाना प्रभारी सी आर चंद्रा को निलंबित करने का आदेश जारी किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है.
सोमवार को पीड़ित आदिवासी महिला रेखा सांवरा के साथ बडी संख्या मे आदिवासी महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को पलारी थानाप्रभारी के द्वारा अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट की जानकारी दी. तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने का निवेदन किया था और कहा था यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा समाज आंदोलन मे बैठेगा. जिस पर पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पलारी थानाप्रभारी सी आर चंद्रा को आज निलंबित करने का आदेश जारी किया.