रायपुर.  छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीजी व्यापम) ने छत्तीसगढ़ मंडी समिति में 168 मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीजी व्यापम) की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार सीजी व्यापम की वेबसाइट में 4 अप्रैल 2021 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. 18 मार्च से इन पदों के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं.  इस भर्ती के लिए 29 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा. इसके बाद 19 अप्रैल को ए़डमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. प्रदेश के आठ जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 मिनट तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ेः बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार दोनो ही पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो. इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा, छूट एवं योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी सीजी व्यापम द्वारा जारी की जाने वाली भर्ती अधिसूचना से उम्मीदवार ले पाएंगे.

ये भी पढ़ेः इन 5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स एंकर से की है शादी, प्यार का चढ़ा परवान, फिर लिए सात फेरे

विवरण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू 18-03-2021
ऑनलाइन और शुल्क भुगतान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शाम 04-04-2021 से 11:59 बजे
त्रुटि सुधार विधि की तिथि 05-04-2021 से 09-04-2021 तक
वेबसाइट में एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि 19-04-2021
परीक्षा की तिथि 29-04-2021

सेक्स रैकेट : 4 युवतियां और 5 युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

Posted by Lallu Ram on Friday, 19 March 2021