सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साईंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, राजनीति शास्त्र और रसायन शास्त्र विषयों के 249 पदों के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले 493 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 31 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित किया है. इन चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वर्गवार चयन सूची, अनुपूरक सूची जारी की गई है.

19 जनवरी 2021 को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में 493 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया. सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 8, कम्प्यूटर साईंस 12, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के लिए 20, राजनीति शास्त्र 59 और रसायन शास्त्र के 150 पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद जारी शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे. इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों, स्थायी जाति, निवास, आय, निशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान, अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और  दो सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा.

इसे भी पढ़ें- बठेना कांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक दल ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग, कहा- छग में है सूदखोरों का भय और आतंक 

कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के मद्देनजर आयोग कार्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य के लिए प्रवेश निषेध है. अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाना और सेनिटाइजर रखना अनिवार्य है, जो अभ्यर्थी फेस मास्क, सेनेटाईजर के बिना साक्षात्कार में उपस्थित होगा, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.