रामकुमार यादव, सरगुजा। मैनपाट महोत्सव में आधी रात लाठीचार्ज हो गया. लाठीचार्ज में कुछ महिलाएं भी घायल हो गई. दरअसल कल मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया. महोत्सव 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होना है.

इस महोत्सव में भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपनी प्रस्तुति दर्शकों के बीच दे रहे थे. इसी बीच दर्शकों में अति उत्साह देखने को मिला, जिससे पुलिस ने उन्हें व्यवस्था बनाए रखने समझाया. इसी दौरान दर्शक और पुलिस के बीच झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी.

इस दौरान दर्शकों ने पुलिस पर कुर्सियां भी फेंकी और पुलिस ने भी कुर्सियां फेंकी मामले की जानकारी लगते हैं अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया और घायलों को तत्काल मेडिकल सेवा के लिए रवाना किया. लाठीचार्ज के दौरान खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रस्तुति रोक कर मंच से ही पुलिस वालों से लाठीचार्ज ना करने का निवेदन किया और अपनी प्रस्तुति को रोककर वह चले गए.

देखिए वीडियो-