रामकुमार यादव,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कुछ दिन पहले हुए आरक्षक से मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था. फिर एक आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. कुत्ते को घर के सामने गंदगी न कराने को लेकर विवाद हुआ. यह झगड़ा इतना बड़ गया कि कुत्ते के मालिक ने आरक्षक का सिर ही फोड़ दिया.
मारपीट की यह घटना कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक सम्मी साकेत तिवारी के साथ हुआ है. पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर का है. आरक्षक ने युवक राजू सिंह को अपने घर के सामने कुत्ते को शौच कराने से मना किया, तो कुत्ते के मालिक राजू सिंह को यह बात नागवार गुजरा.
राजू सिंह ने प्रिंस सिंह और अन्य परिचितों को बुलाकर आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी के साथ मारपीट की. विवाद करते हुए उसके घर के भीतर चले गए और जमकर मारपीट की. आरक्षक सम्मी साकेत तिवारी को सिर और शरीर के कई स्थानों में चोट आई है. जिससे वो लहूलुहान हो गया.
इस मामले की शिकायत आरक्षक ने गांधीनगर थाना में दर्ज कराया है. आरक्षक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 452, 294, 506, 323, 34 के तहत राजू सिंह, प्रिंस सिंह सहित अन्य युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.