विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। शासकीय अभिलेखों से छेड़छाड़ के आरोप में गौरेला ब्लॉक में पदस्थ सहायक शिक्षक के खिलाफ वेतन वसूली और वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की गई है. शिक्षक पर लगे शासकीय अभिलेखों के साथ छेड़खानी का आरोप भी सही पाया गया है.

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला तवाड़बरा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ राजकिशोर उदैनिया के खिलाफ शासकीय अभिलेखों के साथ छेड़खानी करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामले की जांच गौरेला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने की. जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि सहायक शिक्षक ने पाठकान पंजी में 31.01.2017 से 01.10.2019 तक तिथिवार (89 दिवस) विभागीय अधिकारियों और सीएसी/प्राचार्यों के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया गया था. लेकिन शिक्षक ने व्हाईटनर का प्रयोग कर हस्ताक्षर कर दिया.

मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही मनोज राय को सौंप दी है. मामले में जिला जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक राज किशोर उदैनिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन वसूली एवं एक वेतन वृद्धि प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किया है.