अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। त्रिपुरा के राज्यपाल और आठ बार रायपुर लोकसभा के सांसद रहे रमेश बैस आज बलौदाबाजार जिला पहुंचे, जहां लोगों ने समारोह आयोजित कर उनका अभिनंदन किया गया और सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि इस पद पर पहुंचने में एक लम्बा सफर तय करना पड़ा है, जिसमें आप सभी ने साथ दिया है.
आज यह सम्मान मिल रहा है, तो उसी भाव से आप लोगों के हृदय और मन में जीवंत हूं. जीवन में किसी का साथ पकड़ों, तो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाओ. आज लोग पद के लालच में राजनीति में आते हैं. यदि पार्टी पद नहीं देती, तो साथ छोड़ देते है. पार्टी बदलते रहते है. ऐसे में वो कहीं के नहीं रहते है. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, उघोगपति प्रमोद केडिया, अनिल गुप्ता सहित ब्राह्मण समाज, गायत्री परिवार चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित सभी समाज ने लोगों ने राज्यपाल बैस का सम्मान किया. इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, हितेंद्र ठाकुर, अजय राव सहित बलौदाबाजार पत्रकार संघ ने भी महामहिम का अभिनंदन किया.
इस दौरान सर्किट हाउस में कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता शर्मा और अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने स्वागत किया.