ऑनलाइन बेटिंग छत्तीसगढ़ में किस कदर हावी होता जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि क्रिकेट मैच तो बॉर्डर पर पाकिस्तान में हो रहा था. लेकिन उसका सट्टा छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में लगाया जा रहा था. सट्टेबाजी के एक ऐसे ही गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है. पाकिस्तान में चल रहे पीसीएल किकेट में करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया गया था. पुलिस ने दबिश देकर 19 हजार 580 नगद और करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि आईपीएल के तर्ज पर पाकिस्तान में चल रहे पीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लाहौर बनाम पेशावर के बीच 20-20 मैच चल रहा है. जिसके लिए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के केरियर पांइट स्कूल के पीछे सट्टा खिलाया जा रहा है. जिसके बाद दबिश देकर घेराबंदी कर तीन आरोपी दिनेश टेकवानी (55 वर्ष), अमित वाधवानी (36 वर्ष) और यारा खान (24 वर्ष) लोगों को रंगे हाथो पकड़ा गया. 

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: क्या सच में कांग्रेस विधायक के बेटे से साथ हुई है मारपीट, जानिए क्या है सच्चाई ? 

ये तीनों आरोपी पीसीएल टूर्नामेंट किकेट में हारजीत का दाव लगवाकर किकेट सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 19 हजार 580 नगद, एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, सेटअप बाक्स, 9 नग मोबाइल और करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.