सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के साथ वर्चुअल बैठक हुई. राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ संगठन को बी.एल. संतोष ने संबोधित किया. बैठक के बाद पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए हरसंभव मदद करने पर चर्चा हुई. सिर्फ राज्य सरकार के भरोसे नहीं रहने की बात भी कही गई.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के कामों की समीक्षा की गई. उन्हें दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में यह मुद्दा भी सामने आया कि छत्तीसगढ़ सरकार वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही है. 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार को वैक्सीन खरीदने की आवश्यकता है, लेकिन राज्य सरकार केंद्र से मांग कर रही है. इन्होने शुरू में को-वैक्सीन पर बैन लगाया. यदि नहीं लगाते तो 25 लाख को-वैक्सीन प्रदेश में और उपलब्ध कराई गई होती. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लग जाती.

सरकार ने कंपनियों को क्यों नहीं भेजे पैसे ?

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ 15 करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए दिए हैं. जिसमें सिर्फ 5 लाख लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होंगी. 3 करोड़ वैक्सीन के लिए 900 करोड़ रुपए चाहिए. मध्यप्रदेश, यूपी, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों ने कंपनियों को पैसे भेजें. छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों नहीं भेजे ? हाईकोर्ट के सामने भी राज्य सरकार ने कोई कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की. हाईकोर्ट को नहीं बताया कि कितने पैसे उन्होंने वैक्सीन के लिए कंपनियों को दिए हैं.

एक ही किस्त में किसानों को मिले बोनस

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चौथी किस्त की राशि किसानों को 16 महीने बाद मिली है. अब पता नहीं कितने महीने बाद किसानों को बोनस की राशि मिलेगी. हम मांग करते है कि एक ही किस्त में किसानों को बोनस की राशि प्रदान की जाए. क्योंकि किसानों की स्थिति भयावह है. गांव में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. किसानों को अपने परिजनों का इलाज करवाना है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material