रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं. बजट भाषण में कहा कि गोबर को गोधन बनाने के लिए योजना शुरू की. इस पहल को भारत सरकार समेत कई राज्यों ने सराहा है. सीएम ने प्रदेश के लिए बड़ी घोषनाएं की है. जो इस प्रकार है-

ग्रामीण क्षेत्रों में रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी. राज्य और राज्य के बाहर सी मार्ट खोले जाएंगे. रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्रामीण स्तर पर लगाए जाएंगे. वनोपज के लिए सी मार्ट स्टोर खोले जाएंगे.

स्टेट जीडीपी में वृद्धि हुई है. बजट HEIGHT पर आधारित है. होलिस्टिक डेवेलपमेंट (समग्र विकास ) न्याय योजना में 5703 करोड़ का प्रावधान, चिराग योजना -150 करोड़, सौर सुजला -530 करोड़ का प्रावधान, गोधन न्याय योजना -175 करोड़, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा -171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया.

कोदो, कूटकी, रागी को समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जाएगा. महिलाओं में पोषण में सुधार के लिए राज्य सरकार नवीन कौशल्या मातृत्व योजना शुरू करेगी. सरकार पांच हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता देगी.सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 343 करोड़ का प्रावधान किया गया.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ बजटः जाने अब तक क्या-क्या कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने; 

इंदिरा गांधी दिव्यांग पेशन योजना के लिए 12 करोड़ का प्रावधान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान व स्वच्छता दीदियों का मानदेय पांच हज़ार से बढ़ाकर छह हज़ार किया गया.

शहरी ग़रीबों को क़ाबिज़ भूमि पर पट्टा मिलेगा. अमृत मिशन योजना के लिए 220 करोड़ का प्रावधान, जल आवेर्धन योजना के लिए 120 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ ग्राम आजीविका मिशन के लिए 400 करोड़ का प्रावधान, आधुनिक प्रौद्योगिकी को सरकार बढ़ावा दे रही है. इलेक्टरनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 235 करोड़ का प्रावधान, भोपाल के भारत भवन की तर्ज़ पर नया रायपुर में बनेगा. सांस्कृतिक परिक्षेत्र का निर्माण होगा.

पुरातत्व के लिए अलग संचालनालय बनेगा. श्रीराम वन पथ गमन के लिए चिंहांकित क्षेत्रों के विकास के लिए 30 करोड़ का प्रावधान, हसदेव बांगो और सतरेंगा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रयत्नशील है. 119 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल खुलेंगे.

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के 100 करोड़ का प्रावधान, एडीबी सहायता वाली परियोजनाओं के लिए 940 करोड़ का प्रावधान,

राज्य सिविल सेवा पदक योजना शुरू होगी. उत्कृष्ट काम करने वाले शासकीय सेवकों को पदक दिया जाएगा. बस्तर टाइगर विशेष फ़ोर्स बनाया जाएगा. इसमें 2 हज़ार 800 स्थानीय युवकों की भर्ती होगी.

भूपेश बघेल ने बताया कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज का शासकीयकरण किया जाएगा. नया रायपुर को कंक्रीट जंगल से हटाकर आधुनिक शहर बनाने हम प्रयासरत हैं. बजट में 355 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. तीन हज़ार सात सौ करोड़ का राजस्व घाटा अनुमानित है.