रायपुर। आगामी असम विधानसभा चुनाव के चुनावी दौरे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौट गए हैं. सीएम भूपेश ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दिए बयान में बीजेपी और केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और खाद्य तेल समेत बहुत से चीजों के दाम बढ़ रहे है. महंगाई बढ़ने से आम जनता बेहद परेशान है. जब केंद्रीय बजट आया था, तभी कहा दिया था कि सभी चीजों के दाम बढ़ेंगे. केंद्र ने सेस लगाकर राज्यों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि हमने अपने सारे वादे पूरे किए हैं, बचे हुए वादों पर भी काम चल रहा है. एमएसपी की जहां तक बात है, तो केंद्र सरकार एमएसपी नहीं दे रही है. जिसकी वजह से किसान नाराज हैं. छत्तीसगढ़ में किसानों को एमएसपी समय पर दी जा रही है. कोरोना की वजह से अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है, बची हुई घोषणाओं पर काम चल रहा है.

बता दें कि डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि असम में मुख्यमंत्री बघेल चुनावी वादे को पूरा करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वहीं हकीकत में प्रदेश के युवा रुकी हुई भर्तियां शुरू करने, किसान 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, महिलाएं शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 11 हजार रुपए महीने की तनख्वाह मांग कर रही हैं.

असम में चुनाव को लेकर कहा कि वहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. हम लगातार लोगों के बीच लोगों से बातचीत की. यह समझ आ रहा है कि भाजपा असम में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- असम में वादे पूरा करने का पीट रहे ढिंढोरा, और हकीकत में…