रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने प्रदेश सरकार खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किए जाने के निर्णय के विरोध में 7 मई को प्रदेशभर में ‘ब्लैक डे’ मनाने का निर्णय किया है. भाजयुमो कार्यकर्ता अपनी डीपी भी ब्लैक कर सांकेतिक विरोध दर्ज करेंगे.
7 मई को ‘ब्लैक डे’ मनाएगी भाजयुमो
प्रदेशभर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध करेंगे. शुक्रवार 7 मई को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाएंगे.
छग सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक डे’
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार टीकाकरण अभियान में लगातार बाधा बनने का प्रयास कर रही. प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैश टैग ‘ब्लैक डे’ ऑफ छत्तीसगढ़ मनाने का निर्णय लिया है. साथ ही वीडियो और फ़ोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
भाजयुमो कार्यकर्ता 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रोके जाने के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. 45 से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण में उदासीनता और अव्यवस्था के खिलाफ पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग करेंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक