सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश भर में खाली पड़े 14 हजार 580 पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है.

आज लोक शिक्षण संचालक ने 3 हजार 177 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. जिसमें गणित विषय से 510 शिक्षकों की ज्वाइनिंग करने का जिक्र है. सभी शिक्षक एक मार्च से अपने-अपने जगहों पर ज्वाइनिंग करेंगे.

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज गणित विषय के शिक्षकों के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. सभी शिक्षकों का विषय वार क्रमशः नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा.

बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में 14 हजार 580 रिक्त पदों पर भती के लिए सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू की थी. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र अभ्यार्थियों से जमा कराए गए थे. जिसके बाद आज जाकर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो पाई है.