रायपुर। गरियाबंद कान्हा क्लब परिवार के तत्वाधान में आयोजित 2 दो दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन पंजाब आर्मी और रायपुर पुलिस की टीम के बीच कांटे की टक्कर के मुकाबले के साथ हुआ. जिसमें रायपुर पुलिस की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से विजेता कप और 50 हजार रुपए की राशि को अपने नाम किया. इससे पहले 2 दिन चले अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच लीग के आधार पर संपन्न हुए जिसे देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्र से खेल प्रेमी पहुंचे.
इस कार्यक्रम के समापन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं ओलंपिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन, भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर गैंद लाल सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला छत्तीसगढ़ पुलिस और पंजाब आर्मी की टीम के बीच हुआ. जिसमें लगातार 3 सेट जीत कर छत्तीसगढ़ पुलिस जीत की टीम ने विजेता ट्राफी और 50 हजार की राशि को अपने नाम किया. पंजाब आर्मी की टीम उप बिजेता रही. इसके साथ ही गर्ल्स टीम के बीच फ़ाइनल मैच में भी रायपुर की महिला वर्ग ने अपना क़ब्ज़ा जमाया. फ़ाइनल रायपुर सिटी गर्ल वर्सेस भिलाई के बीच खेला गया. जिसमें लगातार दो सेट जीत कर रायपुर गर्ल्स टीम ने मैच अपने नाम किया. पुरुष वर्ग में पंजाब, उत्तरप्रदेश, पुणे, छत्तीसगढ़ पुलिस, बीएस पी की टीम शामिल है. प्रतियोगिता लीग आधार पर खेल गया.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वॉलीबॉल से गरियाबंद का गहरा नाता रहा है. इस नगर ने राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी दिए है. इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कान्हा क्लब का हर सदस्य लगातार दो महीनों से इस आयोजन लिए लगे रहे और उनकी मेहनत साफ़ नज़र आ रही है. वे सभी बधाई के पात्र है. उनकी मेहनत और महत्वकांक्षी सोच की वजह से गरियाबंद में इतना बड़ा सफल आयोजन संपन्न हो सका.
छत्तीसगढ़ ओपम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद पूरे छतीससढ़ी ही नहीं पूरे देश गरियाबंद का नाम होगा. छोटे से ज़िले में इतना बड़े कार्यकम का सफल आयोजन करना आयोजक टीम कान्हा क्लब की मेहनत का ही नतीजा है. पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कान्हा क्लब और आयोजक टीम को सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस सफल कार्यक्रम के
पीछे कितने लोगों की मेहनत है, वो देखते ही बन रहा है. साथ ही मेमन ने कहा कि कान्हा क्लब गरियाबंद का एक ऐसा क्लब है, जो एक परिवार की तरह एक दूसरे के साथ मिल कर काम करता है. इस सफ़ल आयोजन को देख कर उनकी मेहनत साफ़ नज़र आ रहा है.