रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को मात देने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने सीजी टीका एप लॉन्च किया था, ताकि वैक्सीनेशन में तेजी आए और प्रदेश कोरोना से जंग जीत सके, लेकिन साफ्टवेयर कंपनी सीजी टीका एप को सही ढंग से संचालित नहीं कर सकी. एप चलते-चलते ठप पड़ गया. ऐसे में टीकाकरण में ब्रेक लग गया है. चिप्स की नाकामी की वजह से टीकाकरण अभियान को तगड़ा झटका लगा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्र लिखा है.

चिप्स को लिखा पत्र

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि चिप्स द्वारा बनाया गया सीजी टीका पोर्टल ठीक प्रकार से नहीं चलने की शिकायतें लगातार सभी जिलों से मिल रही है. इससे भी बुरी बात यह है कि चिप्स में इन समस्याओं के संबंध में कोई अधिकारी बात तक करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में सभी जिलों को फिलहाल सीजी टीका पोर्टल के ठीक होने तक मैनुअल टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

सीजी टीका एप ठप

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आपसे अनुरोध है कि पोर्टल के संबंध में सर्वर, बैंडविथ और अन्य समस्याओं का हल तत्काल करें. आपसे यह भी अनुरोध है कि चिप्स में एक टीम के 24×7 बैठने की व्यवस्था हो, जिससे जिलों की समस्याओं को सुना और समझा जा सके. उनका हल भी तत्काल निकाला जा सके.

पिछले 2 दिनों से आपको बार-बार बताया गया है कि सर्वर की समस्या आ रही है.  बेहतर होगा कि आप इस प्रोजेक्ट को चिप्स से एस डीसी के सर्वर पर भी रेपलीकेट करके रखें, जिससे सर्वर की समस्या न आए, लेकिन चिप्स द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस विभाग के अनुरोध के बाद भी चिप्स से 24×7 हेल्प डेस्क भी नहीं बनाया. इन सभी व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करें.

देखें पत्र-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक