टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड। धमतरी जिले के मगरलोड में अपहरणकर्ता के बाइक से कूदकर नाबालिग छात्रा ने अपनी जान बचाई है. युवक स्कूल से झूठ बोलकर उसे जंगल की तरफ ले जा रहा था. साहसी बेटी के साहस को लोग सलाम कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने कुछ ही देर बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय आरोपी राजेंद्र कवर ग्राम शुक्लाभाठा में एक किसान के घर चोरी करने के बाद स्कूल पहुंचा था. वहां प्राचार्य को यह कहकर 7वीं क्लास की छात्रा अपने अपने साथ ले गया कि उसके पिता की तबीयत खराब है. युवक बाइक तेज रफ्तार में चला रहा था और बेलरदोना जंगल की ओर ले जाने लगा.
इसी दौरान छात्रा को आशंका होने पर वो अपनी सूझबूझ से बाइक से कूद गई. जिससे उसके हाथ-पैर में मामूली चोट आई है. उसके बाद पास मौजूद लोगों से मोबाइल लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मगरलोड पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रणाली बैद ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू कवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मगरलोड थाना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 454, 380 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.