रायपुर। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर के मेफेयर होटल व लेक रिसॉर्ट को कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बायो बबल जोन घोषित कर दिया है. अब यहां 22 फरवरी से 22 मार्च के बीच किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी.

दरअसल सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा समेत खिलाड़ी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: 2 से 21 मार्च तक रायपुर में होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लेंगे हिस्सा, देखें VIDEO

कोरोना को देखते हुए प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप मुंबई ने मेफेयर होटल एवं लेक रिसोर्ट को अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए बायो बबल जोन घोषित करने का अनुरोध किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अभिमत के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के रायपुर प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए कलेक्टर ने इसे बायो बबल जोन (प्रतिबंधित क्षेत्र) घोषित किया है.

इलाज के लिए दिया गया 50 हजार

रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने ग्राम बनचरोदा के महेंद्र कुमार साहू के 8 वर्षीय पुत्र लोकेश साहू के इलाज के लिए रेडक्रॉस मद से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है. दरअसल थैलेसीमिया से प्रभावित लोकेश का बोन मैरो ट्रांसप्लांट दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट में होने जा रहा है. थैलेसीमिया से व्यापक रूप से प्रभावित बच्चों को हर 15 दिन में खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. बोन मेरो ट्रांसप्लांट के माध्यम से ऐसे बच्चों को इस रोग से निजाद दिलाया जा सकता है.

लोकेश के पिता ने आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत किया था. इस संबंध में स्वयं सेवी संगठन ‘कोई अपना सा हो फाउंडेशन‘ ने भी उसकी मदद की गुहार कलेक्टर से की थी. कलेक्टर ने महेन्द्र कुमार साहू की आर्थिक कठिनाईयों और इस कठिन समय में उनके पुत्र के इलाज और प्राण रक्षा की दृष्टि से अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की और इस राशि का चेक आज उनके पिता महेंद्र कुमार साहू को सौंपा.